सीएसए के एनएसएस स्वयंसेवकाें ने पाेषण के प्रति लाेगाें काे किया जागरूक : डॉ. अनिल कुमार

कानपुर, 23 अप्रैल (हि. स.)। चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की सभी इकाइयों द्वारा पोषण पखवाड़ा का सफल आयोजन किया गया। इस पखवाड़े के अंतर्गत संतुलित आहार, पोषण शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सीमा सोनकर अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान उपस्थित रही साथ ही स्वयंसेवकों को संबोधित किया। यह जानकारी बुधवार को कार्यक्रम समन्वयक डॉo अनिल कुमार ने दी।

डॉo अनिल ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवकों ने व्याख्यान के माध्यम से लोगों को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों व प्राध्यापकों ने भाग लिया और स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉo रामजी गुप्ता, डॉo विनीता सिंह, डॉo राजीव ने भाग लिया l

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

   

सम्बंधित खबर