जांजगीर अधिवक्ता संघ के 2025-27 कार्यकाल के लिए प्रबंध कार्यकारिणी चुनाव, नामों का प्रस्ताव जारी

कोरबा/जांजगीर चाम्पा, 10 दिसंबर (हि. स.)। जांजगीर अधिवक्ता संघ के आगामी प्रबंधन कार्यकारिणी चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। 2025-27 कार्यकाल हेतु कई अधिवक्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है।

वर्तमान संभावित उम्मीदवाराें की सूची के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश शर्मा, राजेश पांडे, सुरेश कुमार खुंटे तथा बृजमोहन सिंह दीक्षित सहित अन्य नामों पर चर्चा हो रही है। उपाध्यक्ष (पुरुष) के लिए सनत पटेल, कमल कुमार साण्डे एवं सुरेश कुमार खुंटे तथा उपाध्यक्ष (महिला) हेतु सुमन स्वर्णकार एवं विद्या राठौर के नाम प्रस्तावित किये गए हैं।

सचिव पद हेतु रामनारायण राठौर व सूरज गोस्वामी के बीच प्रतिस्पर्धा की संभावना है। सह-सचिव (पुरुष) के लिए इंद्रजीत राठौर व रामकुमार रात्रे तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक राठौर व रामकुमार साहू नाम प्रस्तावित हुए हैं। ग्रन्थालय सचिव के लिए कमल कुमार साण्डे तथा क्रीड़ा सचिव के लिए अनिल राठौर के नाम सामने आये हैं। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में लकेश्वर प्रसाद, अविनाश राठौर, योगेश सिंह राणा, नम्रता तिवारी, किरण कुमार यादव, गोपाल प्रसाद गढ़वाल एवं शत्रुघ्न दास महंत के नाम शामिल किए गए हैं।

चुनाव संचालन समिति ने बुधवार काे अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि चुनाव में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार शीघ्र नाम प्रस्तावित करें। चुनाव को लेकर आगे की प्रक्रिया, नामों की अंतिम सूची एवं निर्वाचन तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर