उधमपुर में पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर को हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

उधमपुर, 4 जून (हि.स.)। पुलिस चौकी रौंदोमेल की पुलिस टीम ने अपने आईसीपीपी के नेतृत्व में नाका प्वाइंट रौंदोमेल पर नियमित वाहन जांच ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसने पुलिस टीम को देखकर खुद को छिपाने की कोशिश की जिससे संदेह पैदा हुआ।
उसकी गहन तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने पकड़े गए व्यक्ति राकेश कुमार पुत्र यश पॉल निवासी ओसु पखलाई ए/पी संबल उधमपुर के कब्जे से 3.68 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया।
इस पर एफआईआर संख्या 197/2025 यू/एस 8/21/22/एनडीपीएस अधिनियम के तहत पी/एस उधमपुर में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता