कुपोषण से लड़ाई के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारम्भ
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

बागपत, 13 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बागपत में पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारम्भ किया है। इस केंद्र की स्थापना कुपोषण से लड़ाई के लिए की गई है। यहां कुपोषण से ग्रसित बच्चों का उपचार और देखभाल होगा।
बागपत सीएचसी प्रभारी डॉ विभाष राजपूत ने बताया कि एनआरसी केंद्र में 6 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जहाँ अति-कुपोषित बच्चों को भर्ती कर 6 से 7 दिन तक विशेष देखभाल, पोषणयुक्त आहार और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी केंद्र में ठहरने की सुविधा दी गई है, जिससे बच्चों की देखभाल में कोई कमी न रहे।
पुनर्वास केंद्र उद्घाटन दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि “एनआरसी की स्थापना कुपोषण के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है। यह केंद्र जनपद के अति-कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य की ओर पुनः लौटने का अवसर देगा।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर, सीएचसी अधीक्षक डॉ विभास राजपूत, जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्रा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी