लखनऊ बार एसोसिएशन का एडवोकेट एक्ट संशोधन बिल 2025 के विरोध में प्रदर्शन

प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता

लखनऊ, 21 फ़रवरी (हि.स.)। लखनऊ बार एसोसिएशन एडवोकेट एक्ट संशोधन बिल 2025 के विरोध में हैं। अपनी नाराजगी जताते हुए भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। पहले वे सभी विधान भवन का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन सत्र चलने की वजह से पुलिस ने बैरिकेडिंग के जरिए सभी को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं की तीखी नोंकझोक भी हुई।

लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश तिवारी और महासचिव बृजभान सिंह ‘भानू‘ ने कहा कि प्रस्तावित कानून अधिवक्ता विरोधी है। इसके विरोध में एसोसिशन आज न्यायिक कार्य से विरत रहे और गांधी प्रतिमा पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखायी दिए। अधिवक्ता पहले विधान भवन का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन यहां पर पहले से ही तैनात पुलिस कर्मियों ने सत्र चलने की बात कहते हुए सभी को रोका। इस दाैरान वकील और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह बिल उनके अधिकाराें और स्वतंत्रता काे सीमित करेगा। इसके विराेध में कलेक्ट्रेट से लेकर गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला है। सरकार से मांग है कि इस प्रस्ताव काे जल्द से जल्द वापस ले। प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्ररेट अलर्ट है। लखनऊ के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में इस बिल का विरोध हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर