सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, पांच घायल

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक

रामगढ़, 10 अक्टूबर (हि.स.)। रांची-पटना मुख्यमार्ग अंतर्गत फोरलेन के चूटूपालू घाटी में शुक्रवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। घटना के बाद घंटों तक यातायात बाधित रही। इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया, वहीं, घायलों को सदर अस्पताल भेजा।

एक ही रात में तीन सड़क दुर्घटनाएं

जानकारी के अनुसार पहली घटना रांची से रामगढ़ की ओर आ रही एलपी ट्रक संख्या (जेएच 02आरपी 8349 ) गढ़के मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए।

वहीं, दूसरी घटना रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे हाईवा ट्रक संख्या( जेएच 02बीआर 9841) ने एक टेंपो संख्या (जेएच 02 एजी 1622) को पीछे से जोरदार धक्का मारते हुए एक अन्य गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टेंपो पर सवार गौशाला रोड जारा टोला निवासी दिनेश साहू (41) की मौके पर ही मौत हो गई।

तीसरी घटना में रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे मालवाहक ट्रेलर संख्या एनएल 01एई 4371 का ब्रेक फेल हो गया और गढ़के मोड़ के पास चट्टान से टकरा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में भी चालक और खलासी मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का सदस्य अस्पताल में इलाज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर