पीड़ित, दलित, वंचित और गरीब पीडीए का हिस्सा : अखिलेश यादव

लखनऊ, 17 जून (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित, दलित, वंचित और गरीब पीडीए का हिस्सा है। यह राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक गठबंधन है। आज इसमें पसमांदा समाज भी शामिल हो गया है। पी का एक मतलब पसमांदा समाज भी होता है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार सपा के वोट कम करने के लिए काम कर रही है, ये बात अब जनता भी समझ रही है।

सपा अध्यक्ष ने जातीय जनगणना की अधिसूचना पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी तक ये लोग एक भी काम सही ढंंग से पूरा नहीं करा पाए हैं तो जातीय जनगणना कैसे होगी, यह सोचने वाली बात है।

उन्होंने कहा कि कई राजनैतिक दल जो कुछ दिन पहले स्वदेशी नारा देते थे, उन्होंने हमारे बाज़ार को विदेशियों से कब्जा करा दिया। दूध उत्पादन तो उत्तर प्रदेश में हो ही नहीं रहा है। जो मदद सरकार की तरफ से मिलती थी, वो भी इन्होंने बंद कर दी गई है। अब प्रदेश में बिजली महंगी होने जा रही है। यह सरकार महंगाई, बरोजगारी लगातार बढ़ा रही है। भाजपा के दुष्प्रचार का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। भाजपा के पास इतना संसाधन है कि किसी को बदनाम करने के लिए, आप कल्पना नहीं कर सकते हैं। अखिलेश ने कहा कि बुनकरों पर हम एक डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे जो आने वाले समय में समाजवादी पार्टी के मैनिफेस्टो में शामिल होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर