चौरीचौरा विधायक ने की किसानों के साथ भूमि अधिग्रहण संबंधी बैठक
- Admin Admin
- Oct 08, 2024
गोरखपुर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। चौरीचौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने मंगलवार को माडापार गोबरहिया में जीडीए द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर नौ गांवों के किसानों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को सुना। किसानों ने विधायक से बताया कि हम छोटे किसान हैं। हमारीजमीनों को अधिग्रहण न किया जाए। हमें कोई मुआवजा नहीं चाहिए। दस वर्षों से जमीन की मालकियत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और सर्किल रेट भी वहीं है। जिससे हम लोगों को कोई मुनाफा नहीं होगा और हमारे पास अनाज उगाने के लिए कुछ भी नहीं रह जाएगा।
हम छोटे काश्तकार हैं और हम लोगों के पास एक-डेढ़ बीघा जमीन है। किसानों ने अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। जिस पर विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें किसानों की समस्या बताऊंगा। किसानों को न्याय मिलेगा।
उक्त अवसर पर आनंद शाही, राहुल जायसवाल, अशोक शाही, संतोष पाण्डेय, सुरेन्द्र मोहन,रामानुज जायसवाल, राम गोविन्द निषाद, श्यामदेव निषाद, अंशु प्रजापति, राम बचन प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय