देशभक्ति की मिसाल : बरपेटा में दीया जलाकर सेना को दिया समर्थन
- Admin Admin
- May 10, 2025
असम, 10 मई (हि.स.)। कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा चलाए गए सफल अभियान के समर्थन में असम के विभिन्न इलाकों में देशभक्ति की झलक देखने को मिली। बरपेटा की सत्स्रनगरी के जेल रोड स्थित करेरतल क्षेत्र के नागरिकों ने देशवासियों की मंगलकामना और भारतीय सेना की विजय के लिए एकजुट होकर सार्वजनिक रूप से दीया प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया।
स्थानीय लोग करेरतल बुड़ागोसाईं सत्र में एकत्र हुए और सेना के जवानों के लिए प्रार्थना करते हुए दीप जलाए। इस आयोजन का उद्देश्य देश के प्रति सम्मान और सेना के प्रति समर्थन जताना था। लोगों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में वे पूरी तरह साथ हैं।
------------------
हिंदुस्थान समाचार/देबोजानी
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर



