बिहार के लोगों ने एक बार फिर विकास के लिए मोदी विजन का समर्थन किया-जसरोटिया

कठुआ, 15 नवंबर (हि.स.)। जसरोटिया ने कहा कि बिहार के लोगों ने एनडीए को भारी जनादेश देकर प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत और विकसित बिहार के विजन पर भरोसा करके बड़ी समझदारी दिखाई है। यह फैसला उन लोगों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है जो झूठे वादों और बड़े-बड़े दावों से लोगों को गुमराह करते हैं। यह बाते विधायक राजीव जसरोटिया ने मंगलूर से गढ़ रोड पर बिजली की तारबंदी के उद्घाटन समारोह में कही।

जसरोटिया ने विकास और प्रगति के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि भाजपा खोखली बयानबाजी और झूठे वादों में विश्वास नहीं करती। भाजपा केवल बड़े-बड़े दावे करने पर नहीं, बल्कि परिणाम देने पर केंद्रित है। हमारा ट्रैक रिकॉर्ड खुद बोलता है और बिहार के लोगों ने एक बार फिर विकास के लिए हमारे विजन का समर्थन किया है, जैसा कि हाल के चुनावों में एनडीए की भारी जीत से स्पष्ट है। यह फैसला उन लोगों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है जो झूठे वादों और बड़े-बड़े दावों से लोगों को गुमराह करते हैं।

उससे पहले जसरोटिया विधायक राजीव जसरोटिया ने मंगलूर से गढ़ वाया बलोट रोड पर बिजली की तारबंदी का उद्घाटन किया। यह एक बहुप्रतीक्षित परियोजना है जिससे स्थानीय निवासियों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार और बाजारों व आवश्यक सेवाओं तक आसान पहुँच की उम्मीद है। 30 लाख रुपये की यह परियोजना क्षेत्र में बुनियादी ढाँचे के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। जसरोटिया ने टांडा पंचायत बन्न गाँव में 9 लाख रुपये की लागत से दो हैंडपंप का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद विधायक जसरोटिया ने एक जनसभा को संबोधित किया, जहाँ उन्होंने स्थानीय निवासियों की शिकायतों और चिंताओं को सुना। जसरोटिया ने लोगों को उनकी समस्याओं के समाधान और निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अपने निरंतर प्रयासों का आश्वासन दिया। विधायक जसरोटिया ने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ कि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँचे। विधायक जसरोटिया ने आगे जोर देकर कहा कि भाजपा जसरोटा और पूरे जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के कल्याण और विकास के लिए अथक प्रयास करती रहेगी जिसका ध्यान परिणाम देने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने पर होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर