अंतरजिला आपराधिक गिरोह के दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

पूर्वी चंपारण, 12 मई (हि.स.)। पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केसरिया थाना क्षेत्र से अंतरजिला अपराधिक गैंग के दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया का भास्कर सहनी एवं चकिया भूवन छपरा का अनुराग रावत शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा,दो जिंदा करतुस, एक लूट की बाइक एवं एक लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक,दो खोखा,1034 ग्राम चरस,चांदी 200 ग्राम व एक मोबाइल फोन बरामद की गई है।

मामले में चकिया के प्रभारी डीएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया है कि गैंग का मास्टरमाइंड मुजफ्फरपुर जिले का अखिलेश राम उर्फ मास्टर जी फरार है , जिसकी खोज में छापेमारी जारी है। उसके विरुद्ध मोतिहारी पुलिस की तरफ से 25000 का इनाम घोषित किया गया है । अखिलेश राम पर कई जिलों में लगभग 20 आपराधिक मामले दर्ज है। पिछले दो माह में इस गैंग ने 7 अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया है।

गिरफ्तार भास्कर सहनी पिपरा कोठी में दो भोपतपुर में एक और चकिया में एक आपराधिक मामले में शामिल रहा है। पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम को 15 हजार की राशि देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर