अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं : एडीजी कानून
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

उद्यमसिंहनगर, 13 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक(कानून एवं व्यवस्था) डाक्टर वी मुरुगेशन ने अपराध ओर अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने पर जोर दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक ने यह बात शुक्रवार को जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस बैठक में जनपद के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
डॉक्टर मुरुगेशन ने पुलिस अधिकारियों से संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान किया ताकि पुलिस पर आम जनता विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो सके। उन्होंने सर्किलवार अपराधों की गहन समीक्षा करते हुए विवेचनाओं का निस्तारण निष्पक्ष गुणवत्तापूर्ण पूर्ण और समय बाद तरीके से सुनिश्चित करने के क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि साक्ष्य संकलन को प्राथमिकता देते हुए विवेचनाओं में तेजी लाई जाए, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके और न्याय सुनिश्चित हो सके। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए और किसी भी स्तर पर विवेचना या विभागीय कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान किया, ताकि पुलिस पर आम जन का विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।
डॉक्टर मुरुगेशन ने वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष रणनीति बनाने और उसे युद्ध स्तर पर लागू करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ इनाम घोषित करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और ऐसे अपराधियों को कानून में दायरे कानून के दायरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने लंबित विभागीय जांचों को निर्धारित समय सीमा के भीतर ने निस्तारित करने की सख्त हिदायत दी। बैठक में आईजी रिद्धिम अग्रवाल, एस एसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी काशीपुर अभय सिंह सहित तमाम क्षेत्राधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर मौजूद थे l
हिन्दुस्थान समाचार / विजय आहूजा