स्वर्ण व्यापारी हत्या मामला: बीडीओ की गाड़ी जब्त, जांच में नए खुलासे

कोलकाता, 15 नवम्बर (हि.स.)। नदिया जिले के दत्ताबाद क्षेत्र में जेवरात व्यापारी स्वपन कुमिल्ला की हत्या मामले में पुलिस ने राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन की नीली बत्ती लगी गाड़ी को ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास इलाके से जब्त कर लिया है। जांचकर्ताओं का मानना है कि इसी वाहन का उपयोग व्यापारी के शव को न्यूटाउन क्षेत्र के जंगल में ले जाकर फेंकने के लिए किया गया था।

इस मामले की तहकीकात के दौरान बिधाननगर पुलिस ने बीडीओ के चालक राजू धाली, उनके करीबी सहयोगी तूफान थापा और कूचबिहार के तृणमूल नेता सजल सरकार को गिरफ्तार किया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूरी साज़िश के केंद्र में राजगंज बीडीओ प्रशांत बर्मन ही था। परिवार का कहना है कि उसी ने व्यापारी का अपहरण कर उसकी हत्या करवाने की योजना बनाई।

परिजनों ने यह भी सवाल उठाया कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद अब तक बीडीओ को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। उनका दावा है कि घटना वाली रात बीडीओ के न्यूटाउन स्थित फ्लैट में कुल छह लोग मौजूद थे, जहां स्वपन को बेरहमी से पीटा गया और चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसका शव जंगल में फेंक दिया गया।

उधर, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या के आरोप में पकड़े गए तृणमूल नेता के परिवार की भूमिका कहीं उत्तर–पूर्वी राज्यों के रास्ते सोने की तस्करी से तो नहीं जुड़ी थी। कूचबिहार पुलिस सजल सरकार के भाई और पत्नी से पूछताछ कर सकती है। उन्हें उनके पद से हटाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। गिरफ्तारी के बाद से ही सजल सरकार के बड़े भाई, छोटे भाई और बहू घर से लापता बताए जा रहे हैं।

जांच में यह भी सामने आया है कि 18 अक्टूबर की रात बीडीओ और उसके सहयोगी नीली बत्ती लगी गाड़ी में दत्ताबाद स्थित सोने की दुकान पहुंचे थे, जहां से व्यापारी को उठाया गया। इसके बाद छह नवम्बर को मृतक के परिजनों ने जलपाईगुड़ी में प्रशांत बर्मन के खिलाफ अपहरण और हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर