अंबुवासी मेले के अवसर पर एसबीआई ने प्रदान किया कामाख्या मंदिर में कार्पेट और डस्टबिन
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

गुवाहाटी, 16 जून (हि.स.)। अंबुवासी मेले के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की कामाख्या देवालय शाखा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की है।
मेले के दौरान मंदिर परिसर में बढ़ती भीड़, गर्मी की तीव्रता एवं स्वच्छता की ओर ध्यान में रखकर एसबीआई ने डस्टबिन और कार्पेट सोमवार मंदिर प्रवंधन के कार्यकर्ताओं को सौंपा हैं। मंदिर प्रांगण में कार्पेट बिछाने का उद्देश्य भक्तों को धूप की तपिश से राहत प्रदान करना है, ताकि वे सुंदर रूप से पूजा में शामिल हो सके।
सोमवार सुबह आयोजित इस कार्यक्रम में एसबीआई के अधिकारीगण एवं कामाख्या देवालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे। देवालय की ओर से कविंद प्रसाद शर्मा और महासचिव ज्ञान शर्मा तथा हिमाद्री शर्मा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहकर एसबीआई की इस पहल का स्वागत किया।
एसबीआई के अधिकारियों ने कहा कि यह योगदान मंदिर प्रबंधन और समाज के प्रति उनकी सामाजिक जिम्मेदारी का एक भाग है और भविष्य में भी वे इस तरह की सेवाओं में सक्रिय रहेंगे।
स्थानीय भक्तों और तीर्थयात्रियों ने भी इस सहयोग की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की पहलें वास्तव में अंबुबासी मेले को अधिक सुविधाजनক और व्यवस्थित बनाती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर