संत समाज न्यास ने रामबन बादल फटने की घटना पर जताई गहरी चिंता
- Neha Gupta
- Apr 22, 2025


जम्मू, 22 अप्रैल । संत समाज न्यास की एक महत्वपूर्ण बैठक महंत राजेश बिट्टू (संगठन मंत्री, जम्मू-कश्मीर) के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में हाल ही में रामबन में हुई बादल फटने की घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। विशेष रूप से मंदिरों, मठों और समाधियों को हुई क्षति का आकलन करने हेतु एक विशेष समिति का गठन किया गया। इस समिति के प्रमुख के रूप में महंत मोहन गिरी जी महाराज को नियुक्त किया गया जबकि महंत मोहन भारती जी महासचिव और संजय गिरी कोतवाल को प्रमुख सदस्य बनाया गया। यह टीम शीघ्र ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर क्षति का विस्तृत प्रतिवेदन न्यास को सौंपेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संत समाज न्यास पीड़ितों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगा तथा क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण के लिए प्रयास करेगा। न्यास ने प्रशासन से राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने की अपील भी की। मीडिया से बातचीत में महंत राजेश बिट्टू ने कहा कि टीम का मुख्य उद्देश्य प्रभावित स्थलों का दौरा कर विशेष रूप से मंदिरों और धार्मिक स्थलों को हुई क्षति का आकलन करना है। रिपोर्ट आने के बाद अगली रणनीति को लेकर एक और बैठक बुलाई जाएगी।
महंत दत्त गिरी जी महाराज (अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर सुरक्षा समिति) ने इस मौके पर पश्चिम बंगाल में हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचारों को लेकर ममता बनर्जी सरकार को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हिंसा तुरंत रोकी जाए अन्यथा केंद्र सरकार और भारत के राष्ट्रपति को हस्तक्षेप कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए ताकि हिन्दू समाज की रक्षा सुनिश्चित हो सके।