शुभम का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, वह वीरगति को प्राप्त हुए हैं : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

कानपुर, 06 मई (हि.स.)। इस दुख की घड़ी में प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है। सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। शुभम का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा वह वीरगति को प्राप्त हुए हैं। यह बातें मंगलवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कही।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीती 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कारोबारी शुभम द्विवेदी के घर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने शुभम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करी। साथ ही घटना की प्रत्यक्षदर्शी शुभम की पत्नी ऐशन्या से मिलकर उस दिन घटित हुई घटना को बारीकी से सुना और कहा कि एक-एक आतंकी और उन्हें संरक्षण देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें दंडित करते हुए जवाब दिया जाएगा।

वहीं तेहरवीं संस्कार में बैठे शुभम के पिता संजय द्विवेदी को गले लगाते हुए ढांढस बंधाया। इस दौरान पीड़ित पिता ने रोते हुए कहा कि शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि देश की सारी जनता पीएम के साथ है। अब समय आ गया है कि आतंकवाद का सफाया किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर