पहलगाम हमले के विरोध में मौन आक्रोश रैली, आतंकियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

वाराणसी, 02 मई (हि.स.)। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को वाराणसी शाखा,भारतीय मानवाधिकार परिवार, भारत विकास परिषद (महामना) के संयुक्त तत्वावधान में मौन आक्रोश रैली निकाली गई। रैली संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के उत्तरी गेट, जगतगंज से प्रारंभ होकर लहुराबीर स्थित आज़ाद पार्क तक पहुंची।

रैली के उपरांत आज़ाद पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

सभा को संबोधित करते हुए संयोजक डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान का उद्देश्य भारत में धार्मिक आधार पर गृहयुद्ध भड़काना है, लेकिन भारत के हिंदू और मुस्लिम समुदायों की एकता उसकी इस साजिश को कभी सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि भारत की साझा विरासत और एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। भारत के हिंदू-मुसलमान जानते हैं कि उनकी सोच और ताना बाना एक दूसरे का पूरक है ।

सभा में नीमा के अध्यक्ष डॉ. राज कुमार यादव और सचिव डॉ. विनय पांडेय ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। रैली में डॉ. वी. एन. रॉकी, डॉ. प्रियंका जयसवाल, डॉ. डॉली श्रीवास्तव, डॉ. अरुण गुप्ता, डॉ. जे. पी. गुप्ता और डॉ. अजहर आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर