नौ लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज, 12 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित झूंसी थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तस्कर के कब्जे से नौ लाख अस्सी हजार रुपए की स्मैक बरामद किया है। पुलिस टीम उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित झूंसी थाना क्षेत्र के नारायण दास मोहल्ला निवासी दीपक भारतीया पुत्र स्वर्गीय मानिकचन्द्र भारतीया है। पुलिस टीम ने युवक के पास से 62 पुड़िया स्मैक बरामद किया। जिसका वजन लगभग 49 ग्राम है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख 80 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन एवं 660 रुपए नकद बरामद किया है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झूंसी थाने एवं नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्रिवेणीपुरम मैदान के पास से गिरफ्तार किया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर