स्वामी रामकृष्ण परमहंस के तिरोधान दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Aug 16, 2025
कोलकाता, 16 अगस्त (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को स्वामी रामकृष्ण परमहंस के तिरोधान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जितने मत उतने पथ — सर्वधर्म समन्वय के प्रतिमूर्ति श्री श्री रामकृष्ण परमहंसदेव के तिरोधान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि और प्रणाम।
दरअसल स्वामी रामकृष्ण परमहंस (1836-1886) को भारतीय संत परंपरा में अद्वितीय स्थान प्राप्त है। वे सर्वधर्म समभाव और ईश्वर तक पहुंचने के अनेक मार्गों के समर्थक थे। उनका यह प्रसिद्ध संदेश —
जितने मत, उतने पथ — आज भी धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर मानवता का मार्गदर्शन करता है।
रामकृष्ण परमहंस ने अपने जीवनकाल में मां काली की आराधना की और वेदांत, इस्लाम, ईसाई धर्म सहित अनेक साधना-पद्धतियों का स्वयं अभ्यास कर यह संदेश दिया कि सभी मार्ग अंततः एक ही सत्य तक पहुंचते हैं। उनके शिष्य स्वामी विवेकानंद ने उनके आदर्शों को आगे बढ़ाकर रामकृष्ण मठ और मिशन की स्थापना की, जो आज भी शिक्षा, सेवा और आध्यात्मिक जागरण के क्षेत्र में कार्यरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



