
अलीपुरद्वार, 28 फरवरी (हि. स.)। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के महाकाल चौपथी इलाके में शुक्रवार को एक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल चालक का नाम किरण हुसैन है।
सूत्रों के अनुसार, गैस टैंकर हल्दिया से असम जा रहा था। तभी अचानक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर चौपथी इलाके में पलट गया। जिससे टैंकर वाहन के केबिन से पूरी तरह अलग हो गया है। घटना में टैंकर चालक घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में 17 टन गैस है। इधर, घटना की खबर मिलते ही मौके पर शामुकतला रोड चौकी से पुलिस पहुंची। जिसके बाद एतियातन सड़क को अपने सुरक्षा घेरे में लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार