कोकराझार में बीटीसी का शीतकालीन सत्र शुरू

कोकराझार (असम), 1 दिसम्बर (हि.स.)। बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) का शीतकालीन सत्र आज से कोकराझार में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। सत्र के मद्देनजर बीटीसी सचिवालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।

29 नवंबर को छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल किए जाने के प्रस्ताव के विरोध में आंदोलनरत छात्रों द्वारा बीटीसी सचिवालय में की गई हिंसक घुसपैठ और तोड़फोड़ की घटना के बाद जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। इस आदेश के तहत सार्वजनिक सभाओं, रैलियों, जुलूसों और बिना अनुमति सचिवालय में प्रवेश पर अगली सूचना तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कदम शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने और जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

सुरक्षा बलों को सचिवालय के सभी प्रवेश बिंदुओं पर तैनात किया गया है, जबकि मरम्मत एवं पुनर्स्थापन कार्य जारी रहने के बीच केवल अधिकृत अधिकारियों और कर्मचारियों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।

यह सत्र ऐसे समय में आयोजित हो रहा है जब कई संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की संभावना है, जिन पर क्षेत्र में तीखी प्रतिक्रियाएं देखी गई हैं। ऐसे में शांति बनाए रखना बेहद आवश्यक है, क्योंकि यदि आंदोलनकारियों की मांगों पर समाधान नहीं निकला तो तनाव बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

बीटवीसी परिषद का यह शीतकालीन सत्र 1 से 3 दिसंबर तक चलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर