असम के राज्यपाल ने वीर चिलाराय को पुष्पांजलि अर्पित की

गुवाहाटी, 12 फरवरी (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने वीर चिलाराय दिवस के अवसर पर इस महान कोच सेनापति की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को स्मरण किया। यह कार्यक्रम बुधवार को राजभवन में आयोजित किया गया।

राज्यपाल आचार्य ने गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा, मैं इस महान देशभक्त को नमन करता हूं। वीर चिलाराय एक अद्वितीय व्यक्तित्व थे, जिनकी अटूट वीरता ने उनकी मातृभूमि को गौरवान्वित किया और हमारे इतिहास में उन्हें अमर बना दिया।

उन्होंने कहा, हम एक महान योद्धा की विरासत को नमन करने के लिए एकत्र हुए हैं, जो साहस और रणनीतिक कुशलता का प्रतीक हैं। वीर चिलाराय का नाम असम के इतिहास में गूंजता है और उन्होंने हमारी भूमि को आक्रमणकारियों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राज्यपाल ने युवाओं से वीर चिलाराय की देशभक्ति और वीरता से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर