गंजारी ​में बन रहे अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आड़े न आए तकनीकी समस्या: कमिश्नर

— स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के बाद बारिश के मौसम में भी काम न रूकने का निर्देश

वाराणसी,18 मई (हि.स.)। राजातालाब गंजारी में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के चलते कार्य बाधित न हो इसके लिए जिला प्रशासन के अफसर सतर्क हैं।

रविवार को स्टेडियम पहुंचे कमिश्नर एस.राजलिंगम ने कार्यदायी संस्था एल एंड टी, लोकनिर्माण, एनएचएआई, यूपीसीए के अफसरों से कहा कि बारिश के मौसम में जमा होने वाले वर्षा जल की निकासी की व्यवस्था पहले से ही कर लें। उन्होंने कहा कि यूपीसीए ने उचित वर्षा जल संचयन की व्यवस्था की है, लेकिन अगर आपातकालीन स्थिति में अतिरिक्त जल निकासी की आवश्यकता हो तो उसे भी देखा जाना चाहिए। मंडलायुक्त ने आस-पास के तालाब की तलाश करने का निर्देश दिया, जहां अतिरिक्त वर्षा जल का निपटान किया जा सके। उन्होंने स्टेडियम को चलाने के लिए स्थायी बिजली कनेक्शन के बारे में बिजली बोर्ड कार्यालय से भी चर्चा की। निर्माण कार्यो के प्रगति का जायजा लेने के बाद कमिश्नर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाएं। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता तथा सुरक्षा मानकों की भी जानकारी ली। यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निर्माण के प्रत्येक चरण की नियमित मॉनिटरिंग की जाए ताकि किसी प्रकार की लापरवाही या देरी न हो। उन्होंने निर्माण में आ रही तकनीकी समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर