20 नवम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क के भर सकेंगे परीक्षा आवेदन पत्र
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
नैनीताल, 15 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने संबद्ध परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों के स्नातक, स्नातकोत्तर तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के मुख्य, बैंक और एक्स श्रेणी के सभी विषम यानी तृतीय, पंचम, सप्तम, एवं नवम सेमेस्टर के तथा स्नातक-स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर की बैक परीक्षाओं के आवेदन पत्र भरने हेतु समर्थ और ईआरपी पोर्टल को 20 नवम्बर 2025 तक खोल दिया है।
विवि के कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों के हित में अतिरिक्त 50 प्रतिशत विलम्ब शुल्क को भी पूरी तरह हटा दिया गया है। अब सभी विद्यार्थी बिना किसी विलम्ब शुल्क के 20 नवम्बर तक अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकेंगे। यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र न भरने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। जिन विद्यार्थियों ने पहले ही विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरे हैं, उन्हें शुल्क वापसी सम्बन्धी जानकारी विश्वविद्यालय पोर्टल पर अलग से उपलब्ध कराई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



