चोरी करने के बाद धारदार हथियार से वार करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

पौड़ी गढ़वाल, 16 जून (हि.स.)। थलीसैंण में चोरी कर धारदार हथियार से हमला करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते रविवार को थलीसैंण निवासी धान सिंह ने थाना थलीसैण में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उसने बताया कि विजय सिंह उर्फ टेकू ने उसके बकरीबाड़ा से एक बकरी चोरी कर ली है व विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर वादी की हाथ की अंगुली काट दी है।

बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। बताया कि सोमवार को आरोपित विजय सिंह को थलीसैण बाजार के पास से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक बकरी और दांव (खुंखरीनुमा) व घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार को बरामद किया गया। बताया कि चोरी की बकरी को सकुशल वादी के सुपुर्द किया गया और आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार, आरक्षी राकेश गुसांई, मनोज कुमार शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर