बडगाम से लश्कर के तीन आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
- Admin Admin
- May 16, 2025
बडगाम 16 मई (हि.स.)। पुलिस ने शुक्रवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के चल रहे प्रयासों में बडगाम पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को मगाम के कावूसा नरबल इलाके में गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान मुजामिल अहमद, इश्फाक पंडित (दोनों अगलर पट्टन के निवासी) और मुनीर अहमद निवासी मीरीपोरा बीरवाह के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक पिस्तौल और एक हथगोला सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इस संबंध में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन मगाम में एक मामला एफआईआर संख्या 66/2025 दर्ज करके आगे की जांच शुरू की गई है।
जांच के दौरान सामने आया कि गिरफ्तार किए गए सहयाेगी सक्रिय लश्कर आतंकवादी आबिद कयूम लोन पुत्र अब्दुल कयूम लोन निवासी वुसन पट्टन के निकट संपर्क में थे, जो 2020 में पाकिस्तान भाग गया था। बाद में वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा संगठन में शामिल हो गया था। वह वर्तमान में पाकिस्तान से काम करके स्थानीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, उन्हें आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा है।गिरफ्तार किए गए सहयोगी उसके निर्देशों पर काम कर रहे थे।-----------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



