सोनीपत में एक ही दिन में तीन बड़ी चोरियां

सोनीपत, 18 मई (हि.स.)। सोनीपत शहर में एक ही दिन में चोरी की तीन बड़ी वारदातों में

इस में चोरी हुई, एक स्वास्थ्य कर्मी के घर चारी हुई, सेक्टर-15 पार्ट-3 में इन चेारी

की वारदातों, नगदी, सोने चांदी के आभूषण व कार चोरी हुई हैं। तीनों मामलों में पुलिस

ने रविवार को अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना एक रोडवेज बस में हुई, जहां सरस्वती विहार निवासी

रोहित की पत्नी, साली और बच्चा दिल्ली जा रहे थे। उनके ट्रॉली बैग में रखा एक पर्स

अचानक गायब हो गया, जिसमें 20.5 ग्राम सोने की चेन और चार हजार रुपये नकद थे। रोहित

के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठाते हुए बैग को पीछे रखवाया और बहालगढ़

पुल के पास चुपचाप बस से उतर गया।

दूसरी वारदात कलावती विहार में घटी, जहां स्वास्थ्य विभाग

में कार्यरत रेनू के घर में दिनदहाड़े चोरी हुई। परिवार के सभी सदस्य ड्यूटी और स्कूल

चले गए थे। लौटने पर पता चला कि छत के रास्ते अंदर घुसकर चोरों ने दोनों अलमारियों

को खंगाल डाला। चोर 55 हजार नकद और लाखों के गहने, जिनमें सोने-चांदी की कई वस्तुएं

लेकर गए।

तीसरी घटना सेक्टर-15 पार्ट-3 में हुई, जहां किराए पर रह रहे

विनीत कुमार सिन्हा की कार उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। सुबह देखा गया कि कार का

शीशा टूटा पड़ा था कार गायब थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर