हर घर तिरंगा अभियान के तहत भागलपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन
- Admin Admin
- Aug 12, 2025
भागलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के तत्वावधान में एवं मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन हर घर तिरंगा अभियान एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को डीजल शेड जमालपुर, भागलपुर एवं साहिबगंज रेलवे स्टेशनों पर तिरंगा यात्रा का सफल आयोजन किया गया।
भागलपुर रेलवे स्टेशन में भागलपुर स्टेशन के स्टेशन निदेशक उत्पल शर्मा एवं क्षेत्रीय अधिकारी भागलपुर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें आरपीएफ के डॉग स्क्वाड सहित अधिकारीगण, आरपीएफ कर्मी, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे कर्मचारी एवं स्थानीय जनता ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। उल्लेखनीय है कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना एवं सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है। मालदा मंडल सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान को सफल बनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



