सीवर लाइन परियोजना की पूर्व केंद्रीय मंत्री ने परखी कार्य प्रारंभ की रूपरेखा, दिए आवश्यक निर्देश

सीवर लाईन परियोजना को परखने पहुंची पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

फतेहपुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नगर के लिए स्वीकृत हुई सीवर लाइन परियोजना पर प्रारंभ होने से पूर्व कार्य को देखने के लिए सोमवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मदारीपुर कला पहुंची जहां उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कार्य सम्बन्धी तैयारियों पर जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए आरक्षित की हुई जमीन दिखाते हुए बताया कि अभी इस जमीन की लेबलिंग व बाउंड्री कराई जा रही है इसके उपरांत तेजी से परियोजना को आगे बढ़ाया जायेगा।

पूर्व सांसद व मंत्री ने कहा कि यह परियोजना सन् 1989 या 90 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा रखी गई थी जो भाजपा की सरकार में सन 2023 में स्वीकृत हुई। यह परियोजना इस जनपद के विकास के लिए मेरा सपना था जो अब पूर्ण होता दिखाई दे रहा है। यह कार्य फतेहपुर नगर के लिए वरदान साबित होगा। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला मंत्री शिव प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह, रघुवीर लोधी सहित जल निगम शहरी के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार, अवर अभियंता आरके ठाकुर व अवर अभियंता पीसी पटेल मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर