सोनभद्र में पुलिस मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी व दो गौतस्कर घायल

सोनभद्र, 10 दिसंबर (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में रात्रि में पुलिस द्वारा नाकाबंदी करने पर तेज रफ्तार से भाग रहे गौ तस्करों ने अपने पिकअप वाहन से एक पुलिसकर्मी को धक्का मारकर घायल कर दिया व फायरिंग करने लगे जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा जवाबी फायरिंग करने पर दो गौतस्करों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और अंधेरे का लाभ उठाते हुए तीन गौतस्कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने बुधवार को बताया की देररात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौतस्कर रात्रि में करमा मधुपुर नौगढ़ के रास्ते से होते हुए बिहार की तरफ जाने वाले हैं। उक्त सूचना पर नौगढ़ जाने वाले रास्ते पर दोमुहिया पुल पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा घेराबन्दी की गई। पुलिस टीम ने दो पिकअप को आता देख उन्हें रोकने के लिए हाथ दिया लेकिन गौतस्करों ने अपने पिकअप वाहन से एक पुलिसकर्मी को धक्का मारते हुए भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गये और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पिकअप में सवार तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

सीओ ने बताया की पुलिस फायरिंग में 22 वर्षीय नीरज कुमार निवासी खुदई थाना पन्नूगंज सोनभद्र व बिहार के चैनपुर भभूआ निवासी 27 वर्षीय मुन्ना के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गोली लगने से घायल तस्कर व पुलिस आरक्षी को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से 02 पिकअप 16 गोवंश, दो तमंचा एक जिंदा कारतूस व तीन खोखा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम कैमूर बिहार के रहने वाले है। हम लोगों का एक गिरोह है जो काफी दिनों से गौतस्करी का काम करते है। हम लोगों की गाड़ी में भगवान यादव, बलवन्त यादव एवं विकास यादव भी बैठे थे। हम लोग इन 16 गौवंशों को कलवरी एवं मीरजापुर के बॉर्डर के पास से मिलकर लादे थे तथा नौगढ़ होते हुए बिहार ले जाकर वहां पर नाटे, मुखिया और हाफिज को देना था। पूर्व में भी कई बार हम लोग ने इसी योजना के तहत पशुओं को ले जाकर इन लोगों को दिया है जिसे वध के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जाता है।

राबर्ट्सगंज कोतवाली में गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मौके से फरार भगवान यादव, विकास यादव व बलवन्त यादव और बिहार निवासी नाटे, मुखिया और हाफिज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है व अन्य अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर