ऊना, 16 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के डिब्रूगढ़ में ड्यूटी के दौरान बलिदान हुए ऊना जिला के बलिदानी अरुण कुमार के निधन से उनकी सेवन जैक राइफल यूनिट में शोक की लहर है। उनके निधन पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन कालिया, लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक चंदेल,मेजर मनिंद्र सिंह, सूबेदार मेजर हीरा बोरा, सूबेदार मेजर जसविंद्र सिंह सहित 7 जैक राइफल के सभी नौजवानों ने शोक व्यक्त किया है।
कर्नल हर्षवर्धन कालिया ने कहा कि हवलदार अरुण कुमार का निधन अरुणाचल प्रदेश के डिब्रूगढ़ में ड्यूटी के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। उनकी उम्र 39 साल थी। वे अपने पीछे माता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं। उनके आकस्मिक निधन से पूरी यूनिट में शोक की लहर दौड़ गई है। अरुण कुमार का साहस, सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण अमर रहेगा। हवलदार अरुण कुमार की कर्तव्यनिष्ठा और देश के प्रति समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा। यूनिट हमेशा ही शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल



