
पौड़ी गढ़वाल, 4 मई (हि.स.)। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा आदर्श मॉडल स्कूल प्रेमनगर वार्ड नंबर 11 पौड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों के साथ उत्तराखंड संस्कृति, परंपराओं, रीति रिवाज आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान समिति ने बच्चों को ट्रेकसूट के साथ ही फर्नीचर के लिए धनराशि दी। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह स्वयंसेवी संस्था प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पलायन रोकथाम, उत्तराखंड संस्कृति, पहाड़ी संस्कार, उत्तराखंड लोकगीत, लोक नृत्य आदि के विकास एवं उत्थान के लिए पिछले 15 सालों से काम कर रही है।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जयपाल सिंह रावत, विशिष्ठ अतिथि मधु खुगशाल, सदस्य अजेंद्र रावत, केएन कांडपाल, दिगंबर नेगी, जयप्रकाश रावत, महिपाल नेगी, स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण नैथानी, शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष गौरव चंदोला आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह