देर रात तक घूमने वालों को दी गई कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

धमतरी, 13 जून (हि.स.)। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने संवदेनशील क्षेत्रों में बाइक पेट्रोलिंग किया। इस दौरान अनावश्यक रात में घूमने वाले लोगों, नशाखोरी करने वालों को समझाइश देते हुए दोबारा दिखने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने एएसपी मणिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में डीएसपी, आरआई, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली और थाना प्रभारी अर्जुनी द्वारा टीम बनाकर बाइक पेट्रोलिंग किया गया। इस दौरान शहर के मकेश्वर वार्ड, स्टेशनपारा, मकई चौपाटी, दानीटोला, गोकुलपुर वार्ड, जालमपुर वार्ड, एकलव्य मैदान, इंडोर स्टेडियम, विंध्यवासिनी वार्ड, गोकुलपुर वार्ड,रामपुर वार्ड, सुनसान जगहों में जाकर रात में घूमने वालों को समझाइश दी गई। बाइक पेट्रोलिंग के दौरान सभी संवेदनशील क्षेत्रों एवं सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशाखोरी करने वालों, गुटबाजी करने वालों, अनावश्यक घूमने वाले घुमंतु, असामाजिक तत्वों, चाकूबाजी करने वाले बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों के डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घूमने वालों की चेकिंग कर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस बलों के साथ सघन पेट्रोलिंग व चेकिंग करने, बाइक पेट्रोलिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने निर्देश दिया गया है। इस पेट्रोलिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली राजेश मरई, थाना प्रभारी अर्जुनी चंद्रकांत साहू, उपनिरीक्षक पुष्पकार सहित पुलिस लाइन के बल शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा