महिला सशक्तिकरण को लेकर बीबी कॉलेज में आयोजित किया गया प्रशिक्षण शिविर
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
आसनसोल, 12 दिसंबर (हि. स.)। बीबी कॉलेज के एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर स्वावलंबन द्वारा शुक्रवार परिसर में महिला उद्यमियों के लिए उद्यम पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य असंगठित महिला उद्यमियों को एमएसएमई के दायरे में लाना था, ताकि वे मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली वित्तीय व गैर-वित्तीय सहायता का लाभ उठा सकें।
मिली जानकारी के अनुसार, शिविर में 80 से अधिक महिला उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. हालांकि, कई प्रतिभागी अधूरी दस्तावेज़ के कारण अपना पंजीकरण संपूर्ण नहीं कर सकीं। जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी), पश्चिम बर्दवान के तीन अधिकारियों की टीम, सहायक निदेशक उत्तम लाहा के नेतृत्व में, पूरे दिन पंजीकरण प्रक्रिया को संचालित करती रही। कुल 50 महिला उद्यमियों को उद्यम प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ, जो उनके व्यवसाय को औपचारिक रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
स्वावलंबन की ओर से बताया गया कि उन्हें भी दूसरी तीथि पर बुलाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अमिताभ बसु ने इस पहल की सराहना की और महिला उद्यमियों से ऐसे कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि कॉलेज जल्द ही सरकार की विभिन्न सब्सिडी युक्त क्रेडिट योजनाओं पर एक कार्यशाला आयोजित करेगा, जिससे उद्यमियों को उपलब्ध सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



