ब्रिगेड में सामूहिक गीता पाठ से पहले कोलकाता में कलश यात्रा और भूमि पूजन

कोलकाता, 01 दिसम्बर (हि.स.)।

आगामी सात दिसंबर को ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाले पांच लाख लोगों के सामूहिक गीता पाठ कार्यक्रम से पहले सोमवार को कोलकाता में कलश यात्रा निकाली गई और भूमि पूजन किया गया। इसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से जारी है।

सुबह दही घाट से करीब एक हजार लोगों ने कलश लेकर भव्य यात्रा निकली। यात्रा में शामिल साधु, भक्त और स्वयंसेवक मंत्रोच्चार के साथ ब्रिगेड की ओर बढ़े। इसके बाद मण्डप निर्माण से पहले भूमि पूजन सम्पन्न किया गया। स्वामी प्रदीप्तानन्द, स्वामी निर्गुणानन्द, स्वामी बंधुगौरवानन्द और स्वामी सर्वानन्द पूरे आयोजन का नेतृत्व कर रहे हैं।

यह कार्यक्रम भारत का सबसे बड़ा गीता पाठ माना जा रहा है। इससे पहले नवद्वीप, कोलकाता और सिलिगुड़ी में आयोजित गीता यज्ञ की सफलता के बाद ब्रिगेड में इस विशाल आयोजन की तैयारी हो रही है। आयोजकों के अनुसार असम, त्रिपुरा, दिल्ली से साधु–संतों के आने की संभावना है, साथ ही नेपाल और बांग्लादेश से भी संत शामिल हो सकते हैं।

उनके मुताबिक इस आयोजन का किसी भी तरह की राजनीति से कोई संबंध नहीं है। उद्देश्य केवल आम लोगों के बीच सनातन की मूल भावना को पहुंचाना है। कार्यक्रम की अनुमति से जुड़ी सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। आयोजक पांच लाख गीता बांग्ला और हिन्दी में वितरित करने की तैयारी में भी जुटे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर