फिल्मी हस्तियाें, नामी गिरामी,पहलवानाें व अंतरराष्ट्रीय कवियों से गुलजार होगा महादेवा महोत्सव

Photo

बाराबंकी , 9 नवंबर (हि.स.)।रामनगर बाराबंकी महादेवा महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की सूची मेला प्रशासन के द्वारा जारी कर दी गई है। महोत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रशासन ने हर संभव प्रयास किए हैं। कार्यक्रम में नामचीन कवियों व मशहूर कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। भोजपुरी स्टार बॉलीवुड कलाकार महोत्सव की शाम सजाएंगे वहीं आल्हा गायन और जवाबी कीर्तन के साथ भजन संध्या की संगीत का श्रोता आनंद लेंगे।

17 नवंबर सोमवार को परंपरानुसार दिन में 2:00 बजे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा विश्व कल्याण द्वार पर फीता काट कर महादेवा महोत्सव का आगाज किया जाएगा। इसके बाद 3 बजे से 5 बजे तक बाहर सुगम संगीत एकेडमी के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा तत्पश्चात कथक नृत्य का शानदार कार्यक्रम होगा। 5 बजे के बाद से रात्रि में भजन सम्राट शांतनु महाराज द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 18 नवंबर को दिन में 3 बजे से 5 बजे तक स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 3 बजे के बाद से 5 बजे तक लोक गायन एवं कठपुतली नृत्य होगा रात्रि में जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है।

19 नवंबर को दिन में 3 बजे से 5 बजे तक स्थानीय कवियों के द्वारा कवि सम्मेलन किया जाएगा। उसके बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि में भोजपुरी सम्राट समर सिंह व शिल्पी राज के द्वारा भोजपुरी गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 20 नवंबर को दिन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा शाम को 3 से 5 तक नाटक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। रात्रि में में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें विख्यात कविगण काव्य पाठ करेंगे ‌।

21 नवंबर को भी दिन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । शाम को लोक नृत्य एवं शानदार झांकियाें की प्रस्तुति होगी। रात्रि में आल्हा गायन एवं कुमार सत्यम के द्वारा ग़ज़ल संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। 22 नवंबर को दिन में अंतर्राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें देश-विदेश के नामचीन पहलवानों द्वारा हाथ आजमाए जाएंगे । शाम को अवधी लोकगीत एवं भजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । शाम 5 बजे के बाद से बॉलीवुड कलाकार अक्षरा सिंह अपनी टीम के साथ जलवा बिखेरेंगी। अंतिम दिन 23 नवंबर को भी दिन में दंगल प्रतियोगिता होगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रशस्ति-पत्र पत्र का वितरण किया जाएगा । 5 बजे के बाद मसाने की होली का बहुत ही जबरदस्त कार्यक्रम रखा गया है । उसके बाद आतिशबाजी के साथ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के द्वारा महोत्सव का समापन किया जाएगा। मेला सचिव एवं संयुक्त मजिस्ट्रेट रामनगर गुंजिता अग्रवाल ने महोत्सव की गरिमा बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से आने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर