जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में चलाया नशा विरोधी अभियान

जम्मू, 1 दिसंबर (हि.स.)। नार्को-आतंकवादी आपूर्ति श्रृंखला के ख़िलाफ़ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में दो नशा तस्करों को गिरफ़्तार कर 1 किलो 130 ग्राम ब्राउन शुगर जैसे पदार्थ की एक बड़ी खेप ज़ब्त की।

रहमू पुलिस चौकी के एक सतर्क पुलिस दल ने रहमू पुल पर नाका लगाते हुए पंजीकरण संख्या जेके09डी-7662 वाले एक संदिग्ध वाहन को रोका जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे। उनकी पहचान मुनीर अहमद शेख पुत्र अब्दुल हमीद शेख निवासी हाजित्रा कर्ण और तौफ़ीक़ अहमद शेख पुत्र मोहम्मद रफ़ीक़ शेख निवासी हाजित्रा कर्ण के रूप में हुई है

वाहन की गहन तलाशी के दौरान, नाका टीम ने भारी मात्रा में 1 किलो 130 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया जिससे जिले में मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप भेजने की कोशिश नाकाम हो गई

अपराध में प्रयुक्त वाहन को भी मौके पर ही जब्त कर लिया गया तदनुसार राजपुरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 21 और 29 के तहत एफआईआर संख्या 124/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। स्रोत सहित पूरी आपूर्ति श्रृंखला की पहचान के लिए जाँच शुरू कर दी गई है

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर