उपायुक्‍त ने 10 डीलरों को दिया 4जी ई-पाॅस मशीन, ऑफलाइन मोड में भी करेगा काम

रांची, 2 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी में डीलरों के बीच उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में 10, फोर जी ई-पाॅस (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल) मशीनों का वितरण किया। यह ई-पाॅस मशीन अब ऑफलाइन मोड में भी काम करेगा। नेटवर्क की समस्या होने के बावजूद अनाज वितरण कार्य प्रभावित नहीं होगा। प्रत्येक मशीन में बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) प्रमाणीकरण की सुविधा उपलब्ध है। रियल-टाइम डाटा पोर्टल पर अपलोड होने से जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी संभव हो सकेगी।

इससे संबंधित जानकारी देते हुए डीसी मंजुनाथ भजन्त्री ने कहा कि नवीनतम फोर जी ई-पाॅस मशीन राशन डीलरों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत लाभुकों को पारदर्शी और त्रुटिरहित अनाज वितरण सुनिश्चित करने के उद्धेश्यध से दिया गया है। उन्‍होंने मौके पर मौजूद सभी डीलरों से अपील किया कि वे इन मशीनों का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। लाभुकों को निर्धारित मात्रा में समय पर गुणवत्तायुक्त अनाज उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि रांची जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अंतिम छोर के लाभुक तक शत-प्रतिशत पारदर्शी तरीके से अनाज पहुंचे।

फोर जी ई-पाॅस मशीनें आधार प्रमाणीकरण, रियल-टाइम ट्रांजेक्शन एवं स्टॉक मॉनिटरिंग की सुविधा प्रदान करती हैं, जिससे फर्जीवाड़ा और अनाज चोरी की संभावना लगभग शून्य हो जाती है।

उन्‍होंने कहा कि आनेवाले दिनों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शेष सभी डीलरों को भी ये आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। डीसी ने सभी डीलरों से अपील किया कि वे इन मशीनों का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। लाभुकों को निर्धारित मात्रा में समय पर गुणवत्तायुक्त अनाज उपलब्ध कराएं। साथ ही, किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर तुरंत जिला आपूर्ति कार्यालय से संपर्क कर अविलंब समस्यार का निदान करें।

मशीन वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, मोनी कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कई राशन डीलर मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर