तपोवन में कांग्रेस विधायक दल का प्रदर्शन, भाजपा पर कर्मचारियों को बरगलाने का आरोप

धर्मशाला, 03 दिसंबर (हि.स.)। तपोवन में चल रहे विधानसभा के शीत सत्र के छठे दिन कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में विधानसभा परिसर में कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि भाजपा पेंशनरों को बरगला ला रही है और कर्मचारियों को भी ठगा जा रहा है। सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार ओपीएस के साथ है और केंद्र सरकार एनपीएस का पैसा नहीं दे रही है इसलिए भी इनका विरोध किया जा रहा है।

सुरेश कुमार ने कहा कि यह प्रदर्शन कर्मचारियों के हित में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने ओपीएस को लेकर एक बयान दिया था कि सरकार पहले ही बैठक में फ़ैसलों को रिव्यू करेगी जबकि कांग्रेस ने पहली ही बैठक में ओपीएस लागू करने का निर्णय लिया था। ऐसे में ओपीएस को रिव्यू करना या खत्म करने की बात कर्मचारी विरोधी है।

विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि जब हिमाचल में ओपीएस लागू हो चुकी है तो केंद्र के पास पड़ा कर्मचारियों के एनपीएस का पैसा जल्द वापस दिया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

   

सम्बंधित खबर