अमृतसर के भीड़भाड़ वाले इलाके में जूता व्यापारी की संदिग्ध-मौत:सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर उठे सवाल इलाके में दहशत
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
अमृतसर के भीड़-भाड़ वाले इलाके से एक रहस्यमयी मामला सामने आया है, जहां जूतों का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान यशपाल के रूप में हुई है, जो लंबे समय से इसी इलाके में जूतों का व्यवसाय कर रहा था और अपनी दुकान के ऊपर ही रहता था। जानकारी के मुताबिक यशपाल का परिवार अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके में रहता है, जबकि यशपाल अकेले दुकान के ऊपर रह रहा था। जब काफी देर तक दुकान और कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास के लोगों को शक हुआ। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यशपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव की स्थिति को देखते हुए मौत के कारणों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। पुलिस की शुरुआती जांच में लूटपाट का मामला सामने नहीं आया है। दुकान और कमरे से किसी भी कीमती सामान के गायब होने के संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि इसके बावजूद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। गौर करने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई, वह इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला माना जाता है। इतना ही नहीं, इसी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक का कार्यालय भी स्थित है, जहां आमतौर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं। ऐसे इलाके में इस तरह की घटना सामने आना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर भीड़-भाड़ और सुरक्षा वाले इलाके में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले से पर्दा उठाया जाएगा।



