जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट ने प्रशासन के हित में तीन न्यायिक अधिकारी के स्थानांतरण और पोस्टिंग का दिया आदेश
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
जम्मू, 4 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट ने गुरुवार को प्रशासन के हित में तीन न्यायिक अधिकारी के स्थानांतरण और पोस्टिंग का आदेश दिया।
एक आदेश के अनुसार एनआईए कोर्ट जम्मू के प्रेसाइडिंग ऑफिसर संदीप गंडोत्रा का ट्रांसफर करके उन्हें अमित शर्मा की जगह जिला जज एलआरपी के पद पर पोस्ट किया गया है। अमित शर्मा जो जिला जज एलआरपी के पद पर काम कर रहे थे, उन्हें प्रेम सागर की जगह फैमिली कोर्ट जम्मू का अतिरिक्त जज बनाया गया है। फैमिली कोर्ट जम्मू के एडिशनल जज प्रेम सागर का ट्रांसफर करके उन्हें संदीप गंडोत्रा की जगह एनआईए कोर्ट जम्मू का प्रेसाइडिंग ऑफिसर बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



