फरीदाबाद में आतंकियों की खरीद से जुड़ी दो केमिकल दुकानों को सील किया
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
फरीदाबाद, 4 दिसंबर (हि.स.)। जिले के एनआईटी नेहरू ग्राउंड क्षेत्र में आतंकियों डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन शहीद द्वारा विस्फोट में उपयोग किए गए हाइड्रोजन (एसीटोन) के संदर्भ में दो केमिकल दुकानों को सील कर दिया गया। गुरुवार काे इस कार्रवाई में एसडीएम बड़खल त्रिलोकचंद और कोतवाली के एसएचओ श्रीभगवान भी मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की जांच में पाया गया कि आतंकियों ने बीआर साइंटिफिक एंड कैमिकल्स सहित दूसरी दुकान से विस्फोट में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक पदार्थ खरीदे थे। इससे पहले भी जांच एजेंसी ने इन दुकानों पर छापेमारी कर केमिकल की बिक्री और स्टॉक रिकार्ड की जांच की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीआर साइंटिफिक एंड कैमिकल्स के मालिक लाल बाबू विभिन्न कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अस्पतालों की लैब में केमिकल सप्लाई करते थे। एनआईए के पास जानकारी थी कि आतंकियों ने यहीं से केमिकल खरीदा, लेकिन दुकानदार ने उनसे संबंध होने से इंकार कर दिया। इसके बाद एजेंसी ने दुकानों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए।
एसडीएम बड़खल की अगुआई में एक लोकल कमेटी का गठन किया गया, जिसमें एसएचओ कोतवाली, ड्रग कंट्रोलर टीम, फूड सप्लाई सेफ्टी टीम और क्राइम ब्रांच शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि दुकानदारों के पास केमिकल बेचने का वैध लाइसेंस नहीं था, इसलिए दुकानों को सील किया गया। फरीदाबाद पुलिस और जांच एजेंसी की यह कार्रवाई आतंकियों की आपराधिक गतिविधियों की तह तक पहुंचने और भविष्य में ऐसे घातक प्रयासों को रोकने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



