राजस्थान के शेखावाटी में शीतलहर का अलर्ट, कई शहरों में कोहरा-तापमान गिरा
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
जयपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में सर्दी का असर तेज होने लगा है। मौसम विभाग ने तीन से पांच दिसंबर तक चूरू, झुंझुनूं और सीकर में शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार सुबह सीकर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई। शेखावाटी के क्षेत्रों सहित अलवर और एनसीआर के इलाकों में भी कोहरे का असर दिखाई दिया। वहीं जयपुर में बादल छाने के कारण सर्दी का प्रभाव अपेक्षाकृत कम महसूस हुआ।
राजस्थान में इस बार दिसंबर से फरवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि शीतलहर के दिन सामान्य से ज्यादा रह सकते हैं और न्यूनतम तापमान भी औसत से नीचे बने रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान मावठ यानी बारिश कम होने की उम्मीद है, जिसके चलते दिन का तापमान सामान्य के आस-पास रह सकता है। उत्तरी, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में ठंड का असर ज्यादा रहेगा, जबकि पश्चिमी हिस्सों में सर्दी सामान्य रहने की संभावना है।
दिसंबर और जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली बारिश भी इस बार औसत से कम होने का अनुमान जताया गया है। लेकिन उत्तरी भारत में हो रही भारी बर्फबारी और वहां से चल रही ठंडी हवा के कारण राजस्थान में कोल्ड-वेव का प्रभाव बढ़ सकता है।
सर्दी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में फसलों पर ओस जमनी शुरू हो गई है। सोमवार को श्रीगंगानगर में खेतों में इसका असर साफ देखा गया।
पिछले 24 घंटों में कई शहरों में न्यूनतम तापमान में एक से दाे डिग्री की गिरावट मापी गई है। पिलानी, अलवर, उदयपुर, जोधपुर, चूरू, जालोर और सिरोही में ठंड बढ़ी है। सोमवार को सबसे ठंडा स्थान लूणकरणसर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। सीकर के फतेहपुर में 6.5 डिग्री और चूरू में 7.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ।
दिन में हालांकि अधिकांश शहरों में अच्छी धूप खिली, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। अधिकतम तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। बाड़मेर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जालोर में 29.7 और नागौर में 28 डिग्री तापमान मापा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



