पिछड़ा वर्ग के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रयासरत : नरेंद्र कश्यप

लखनऊ, 01 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछड़ा वर्ग युवाओं हेतु संचालित ‘ओ लेवल’ एवं ‘सी.सी.सी.’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के द्वितीय चरण की समय-सारिणी में संशोधन किया गया है।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 20 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक प्रशिक्षणार्थी ‘ओ लेवल’ एवं ‘सी.सी.सी.’ पाठ्यक्रमों हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वे अपनी आवेदन प्रति एवं सभी आवश्यक अभिलेख निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे। मंत्री ने बताया कि योगी सरकार का उद्देश्य है कि पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोजगारपरक, गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे सरकारी, निजी और स्व-रोजगार क्षेत्रों में मजबूत रूप से स्थापित हो सकें।निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वन्दना वर्मा ने बताया कि छात्रों का आधार उपस्थिति हेतु प्रक्रिया पूर्ण किया जाना 10 से 13 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। 15 दिसंबर 2025 से प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर