सिउड़ी के अब्दारपुर में सड़क किनारे मिला देसी बम

सिउड़ी में मिला देसी बमबम बरामदगी के बाद जांच में जुटी पुलिस

सिउड़ी, 4 दिसंबर (हि.स.)। बीरभूम जिला अंतर्गत सिउड़ी के अब्दारपुर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क के किनारे देसी बम जैसी वस्तु पड़ी देखी। देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद वस्तु देखने में देशी बम जैसी लग रही है, जिसकी जांच जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह बच्चों के स्कूल जाने और लोगों के बाजार निकलने का समय होता है। ऐसे में सड़क पर बम मिलना बेहद चिंताजनक है। लोगों का कहना है कि 2026 के चुनाव को देखते हुए इस तरह की घटनाएं माहौल को अस्थिर करने की कोशिश हो सकती हैं। दो गुटों के बीच बढ़ते तनाव की चर्चा भी क्षेत्र में तेज है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के बाद आसपास के गांवों में भी भय का माहौल व्याप्त हो गया है। लोग दहशत में हैं और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर