उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे बस्तर , दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा अर्चना

जगदलपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए बस्तर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं इस कार्यक्रम की रुपरेखा की तैयारी का जायजा लेने के लिए आज बुधवार काे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां की पूजा अर्चना करने के साथ ही बस्तर की सुख-समृद्धि के लिए कामना भी की। उल्लेखनीय है कि आगामी 4 अक्टूबर को सिरहासार भवन में दशहरा पर्व के प्रमुख रस्म मुरिया दरबार में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस कार्यक्रम में शामिल हाेंगे। अमित शाह के आगमन को देखते हुए पुलिस विभाग के साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर