रोडवेज कार्यालय में कार्मिक मिले नदारद

संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण, अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

जोधपुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जोधपुर के मुख्य प्रबंधक कार्यालय (जोधपुर आगार) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 29 अधिकारियों-कर्मचारियों में से 11 अनुपस्थित थे। संभागीय आयुक्त ने अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण में यह उल्लेख किया गया कि मुख्य प्रबंधक, प्रबंधक (प्रशासन) तथा प्रबंधक (वित्त) को तीन दिसंबर को विभागीय बैठक के लिए जयपुर जाने का उल्लेख किया गया था, लेकिन निरीक्षण के समय ये अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए। निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह ने बस संचालन, यात्रियों की सुविधाओं एवं परिसर की स्वच्छता संबंधी जानकारी ली।

केन्द्रीय बस स्टैंड परिसर में सफाई व्यवस्था अपेक्षाकृत संतोषजनक पाई गई, जबकि बाहरी परिसर, विशेषकर बस प्लेटफार्म क्षेत्र में गंदगी पाई गई। इस पर वहां उपस्थित अधिकारी विशाल सांखला को तुरंत सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए।

संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहने तथा यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर