हरिद्वार, 17 नवंबर (हि.स.)। जन अधिकार पार्टी (ज.) ने 2027 चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी के नेतृत्व में जिला कार्यालय हरिद्वार में हरिद्वार एवं रुड़की जोन की लंढोरा कार्यालय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा की अध्यक्षता में बैठक की गईं। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर तक मजबूत और सक्रिय कमेटियों का गठन करना रहा।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा ने संगठन विस्तार एवं बूथ प्रबंधन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी (ज.) तेजी से ग्राउंड स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और जनता में पार्टी की स्वीकार्यता लगातार बढ़ रही है। उन्होंने जोर दिया कि प्रत्येक बूथ पर मजबूत नेतृत्व ही 2027 के चुनाव में पार्टी की असली शक्ति बनेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली की उपस्थति में लंढौरा कार्यालय पर युवा नेता शाहरुख ने भाजपा छोड़ जन अधिकार पार्टी (ज.) की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर ममता सिंह, आलिम अंसारी, कुर्बान अली, फैजान अंसारी, वाजिम, मुरसलीन राणा,ममता सिंह, मौ. नदीम, मौ. सावेद, आशु आजम, अब्दुल शमी, मौ. जैन, हसरत ठेकेदार, जिसान अली, मौ. सलमान, शारूख, मौ. इकबाल, शमीम,शाहिद, एड. फिरोज, आमिर, मौ. हसन, सोहेब रजा, दीपक भट्ट, जावेद, खुर्शीद, अहसान शाह, मांगा हसन, साजिद, आजम, मौ. शाद, माजिद, हाजी शमशाद, सालिम शाह, समर, रिहान खान, अमन, महबूब, मुरसलीन राणा, फैसल, समीर, तारिक, खालिद हसन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



