इस साल एलओसी पर घुसपैठ की 4 घटनाएं हुईं, 8 आतंकवादी मारे गए : बीएसएफ आईजी
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
श्रीनगर, 01 दिसंबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को कहा कि कश्मीर फ्रंटियर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के प्रयासों में इस साल कमी आई है, अब तक केवल चार प्रयासों की सूचना मिली है। इनमें से दो प्रयास ऑपरेशन सिन्दूर से पहले और दो उसके बाद किए गए।
बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर हुमहामा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) अशोक यादव ने बताया कि इन घुसपैठों में 13 घुसपैठिए शामिल थे, जिनमें से आठ को सेना ने मार गिराया और पांच को पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा कि सेना के साथ समन्वय में नियंत्रण रेखा पर प्रभावी प्रभुत्व ने प्रयासों की संख्या को कम करने में योगदान दिया। उनके कार्यकाल के दौरान सेना और बीएसएफ के संयुक्त अभियानों में घुसपैठ की चार कोशिशों को नाकाम कर दिया गया।
यह पूछे जाने पर कि कितने ऑपरेशन पूरी तरह से बीएसएफ के खुफिया इनपुट पर आधारित थे, उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण संख्या में खुफिया इनपुट साझा करना जारी रखता है, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवाद विरोधी कार्रवाई होती है, जिसमें युद्ध जैसे भंडार को निष्क्रिय करना और पुनर्प्राप्त करना शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



