राजपुरा-बठिंडा स्टेशनों के बीच बदले मार्ग से चलेंगी दो जोड़ी ट्रेनें

जोधपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के राजपुरा-बठिंडा रेलखंड पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों का संचालन आगामी अवधि में बदले मार्ग से किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त तकनीकी कार्य की वजह से ट्रेनों के नियमित संचालन पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 19272 हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को 3 दिसंबर से 4 फरवरी तक (19 ट्रिप) हर बुधवार और शनिवार को अंबाला-पानीपत-रोहतक-डोभ भाली-महम-हांसी और हिसार होकर चलाया जाएगा।

ट्रेन इस दौरान राजपुरा, पटियाला, धुरी, सुनाम उधमसिंह वाला और जाखल स्टेशनों पर रुकेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 19271 भावनगर-हरिद्वार द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 2 फरवरी तक (18 ट्रिप) हर सोमवार और गुरुवार को हिसार-हांसी-महम-डोभ भाली-रोहतक-पानीपत और अंबाला के रास्ते चलेगी। मार्ग परिवर्तन के दौरान ट्रेन जाखल, सुनाम उधमसिंह वाला, धुरी, पटियाला और राजपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस साप्ताहिक को 6 दिसंबर से 31 जनवरी तक (9 ट्रिप) हिसार-हांसी-डोभ भाली-रोहतक-पानीपत और अंबाला होकर चलाया जाएगा। बदले मार्ग में ट्रेन बरवाला और धुरी स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में ट्रेन 19028 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस विवेक एक्सप्रेस साप्ताहिक 8 दिसंबर से 2 फरवरी तक (9 ट्रिप) अंबाला-पानीपत-रोहतक-डोभ भाली-महम-हांसी और हिसार होकर चलाई जाएगी। बदले मार्ग में ट्रेन धुरी और बरवाला स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर